जखनियां : दिलदारनगर का कुख्यात गुड्डू बदमाश गिरफ्तार, जखनियां में कट्टा लेकर घूम रहा शातिर अपराधी चढ़ा हत्थे


जखनियां/दिलदारनगर। भुड़कुड़ा पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पर पुलिस ने चौजा में चेकिंग शुरू की और वहां से एक युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए। उसकी कमर से पुलिस को अवैध कट्टा बरामद हुआ। उसने अपना नाम अमित जायसवाल पुत्र रामानन्द जायसवाल निवासी देवां, दुल्लहपुर बताया। उसके खिलाफ पहले से ही पाक्सो, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्ज गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई सैफ, कां. अमन व शशिभूषण शर्मा रहे। इसी क्रम में दिलदारनगर पुलिस ने रक्सहां बाईपास पर अवैध कट्टा संग कुख्यात बदमाश इरशाद उर्फ गुड्डू पुत्र जुमेराती निवासी ताजपुर कुर्रा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी अवैध कट्टा बरामद हुआ। उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम से लगायत हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं।
