गाजीपुर : टोटो चालकों के लिए 4 ब्लॉक में बांटा गया गाजीपुर नगर, कुल 1618 टोटो को सत्यापित कर दिए गए रूट





गाजीपुर। जिले में टोटो चालकों की कोडिंग करते हुए उनके लिए यातायात कानून लागू किया गया है। इसके तहत टोटो के सुगम संचालन के लिए पूरे नगर को 4 ब्लॉकों में बांटा गया है। जिन ब्लॉक में जिन टोटो का सत्यापन किया गया है, उसमें सिर्फ वही चलेंगे। जानकारी देते हुए टीआई मनीष कुमार ने बताया कि जिले में बांटे गए 4 ब्लॉक में ब्लॉक ए लाल रंग का होगा। जिसके तहत लंका, सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, खोवामण्डी से रौजा तक का रूट निर्धारित कर उसमें कुल 779 टोटो का सत्यापन किया गया है। वहीं नीले रंग के ब्लॉक बी में लंका से सैनिक चौराहा, महाराजगंज क्रासिंग से महाराजगंज तक का रूट निर्धारित कर उसमें कुल 173 टोटो का सत्यापन किया गया है। वहीं हरे रंग के ब्लॉक सी में पुलिस ऑफिस, अफीम फैक्ट्री, महुआबाग, मिश्र बाजार से चीतनाथ तक का रूट तय कर उसमें कुल 316 टोटो का सत्यापन किया गया है। बताया कि ये सभी टोटो लंका से विशेश्वरगंज की तरफ नहीं आ सकते लेकिन विशेश्वरगंज से लंका की तरफ जा सकते हैं। वहीं पीले रंग के चौथे ब्लॉक डी में सांसद तिराहा, सिंचाई विभाग, विकास भवन, पीजी कालेज चौराहा से आदर्श बाजार तक का रूट तय कर उसमें कुल 350 टोटो का सत्यापन किया गया है। बताया कि अब से निर्धारित एरिया में ही सत्यापित टोटो चलेंगे। इससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी, साथ ही पुलिस के पास सभी टोटो का डेटा रहेगा और किसी भी परिस्थिति में उनसे संपर्क किया जा सकेगा। बताया कि नगर क्षेत्र में अब तक 1618 टोटो का सत्यापन व कोडिंग की जा चुकी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : डहरा कलां में मामूली बात पर प्रधान की नृशंस हत्या कर फरार 50 हजार का ईनामियां गैंगस्टर चढ़ा पुलिस व एसटीएफ के हत्थे, दूसरा भाई अब भी फरार
खानपुर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बेलहरी में रामगोपाल सिंह ने कराया खुली चौपाल का आयोजन, सरकार की योजनाओं में सैकड़ों पात्र हुए पंजीकृत >>