खानपुर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बेलहरी में रामगोपाल सिंह ने कराया खुली चौपाल का आयोजन, सरकार की योजनाओं में सैकड़ों पात्र हुए पंजीकृत





खानपुर। क्षेत्र के बेलहरी गांव में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के मौके पर गुरूवार को खुली चौपाल का आयोजन किया गया। जहां ब्लॉक से अधिकारी पहुंचे और लोगों को योजनाओं का पात्र बनाने की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया। गुरूवार की सुबह 11 बजे समाजसेवी व शिविर के आयोजक रामगोपाल सिंह व उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह ने चौपाल का शुभारंभ किया। दोपहर में एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक भी पहुंचे। इसके बाद तो चौपाल में जैसे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सरकार की योजनाओं का अब तक लाभ न पाने वाले सैकड़ों की संख्या में पात्रों ने अपनी फरियाद समाजसेवी व अधिकारियों को सुनाई। उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें शासन द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। जबकि हम पात्रता के दायरे में हैं। उसी समय एक दिव्यांग युवक भी पहुंचा और उसने आवास की मांग की। कहा कि वो पात्र है लेकिन अब तक उसे आवास नहीं मिला है। उन सभी पात्रों की फरियाद पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उनका संबंधित योजना के तहत पंजीकरण करके आगे की प्रक्रिया की। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ लेने की अपील की। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आईसीडीएस आदि के बारे में सभी को जानकारी देकर उनका पंजीकरण कराया गया। सभी को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण किया गया। आयोजक रामगोपाल सिंह ने बताया कि इस दौरान विधवा पेंशन में कुल 8, दिव्यांग पेंशन में 7, वृद्धा पेंशन में सर्वाधिक 48, शौचालय योजना में 161, आवास योजना में 192, फॉर्मर रजिस्ट्री में कुल 10, आयुष्मान कार्ड के लिए 14 लोगों ने पंजीकरण कराया। बताया कि कार्यक्रम के लिए 7 कमरों में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर अधिकारी अपने कंप्यूटर व दस्तावेज लेकर बैठकर ग्रामीणों का योजनाओं में पंजीकरण कर रहे थे। बताया कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ये था कि सरकार की योजनाओं से पात्र लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विनोद तिवारी, ग्राम सचिव भूपेंद्र सिंह, विमलेश सिंह, विनीत तिवारी, अजय सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, खुशबू कुमारी, संगीता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : टोटो चालकों के लिए 4 ब्लॉक में बांटा गया गाजीपुर नगर, कुल 1618 टोटो को सत्यापित कर दिए गए रूट
जिले में शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, 2962 स्कूलों में शिविर लगाकर छूटे बच्चों को लगेगा टीडी का टीका >>