सादात : स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों व शिक्षकों ने निकाली रैली, अभिभावकों को किया जागरूक





सादात। क्षेत्र के मंजुई मरदापुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों ने बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में स्कूल चलो रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक रामअवध सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मरदापुर होते हुए वनवासी बस्ती, दलित बस्ती, मंजुई के सभी छोटे-बड़े मोहल्ला से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते विद्यालय पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों ने अपना विचार व्यक्त किया। वहीं शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने का आह्वान किया। इस मौके पर अफगान अंसारी, महेंद्र सिंह यादव, महेंद्र कुमार, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. सीमा देवी, सावित्री यादव, रोशन यादव, पूनम चौरसिया आदि रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंदेलाल ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 25 अप्रैल को लगेगा सैय्यद गयासुद्दीन का सालाना उर्स, बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं हिंदू धर्म के लोग
गाजीपुर : राज्यसभा सांसद बनीं महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य, महिला उत्थान में भारत की संसद को देंगी सुझाव >>