सादात : 25 अप्रैल को लगेगा सैय्यद गयासुद्दीन का सालाना उर्स, बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं हिंदू धर्म के लोग


सादात। नगर के पूर्वी छोर स्थित सैय्यद हजरत गयासुद्दीन बाबा का सालाना उर्स आगामी 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसमें नगर सहित गैर जनपदों से अकीदतमंद पहुंचेंगे और मजार पर मत्था टेककर दुआख्वानी व चादरपोशी करेंगे। बता दें कि इस उर्स में मुस्लिमों के साथ ही बहुत बड़ी संख्या में हिन्दू धर्म के लोग हिस्सा लेते हैं। जिससे नगर की गंगा जमुनी तहजीब सामने आती है। मेले में विभिन्न मिठाईयां, खिलौने तथा घरेलू उपयोग के सामानों के दुकान भी सजते हैं। मेले की तैयारियों में कमेटी जुट गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज