गाजीपुर : राज्यसभा सांसद बनीं महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य, महिला उत्थान में भारत की संसद को देंगी सुझाव





गाजीपुर। गाजीपुर निवासिनी व राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत को महिला सशक्तिकरण समिति का सदस्य बनाया गया है। जिसके बाद समर्थकों में हर्ष का माहौल है। इस घोषणा के बाद समर्थकों ने जमकर मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की। बता दें कि ये समिति भारतीय संसद की एक प्रमुख संस्था है और देशभर की महिलाओं के हक़, सम्मान और विकास के लिए नीतियों का सुझाव देती है। इस मनोनयन के बाद सांसद ने मिली जिम्मेदारी को सेवा का अवसर बताया और कहा कि मैं हर उस आवाज़ को संसद तक पहुँचाऊंगी, जो अब तक अनसुनी रह गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों व शिक्षकों ने निकाली रैली, अभिभावकों को किया जागरूक
जखनियां : धर्म पूछकर हत्या करना मानवता पर कलंक, विदेशी व इस्लामिक ताकतों के शह पर कर रहे हिंदुओं पर आघात - प्रमोद वर्मा >>