गहमर : सिर्फ 500 रूपए लेकर हजारों रूपए का गहना खरीदने पहुंचा बदमाश, डिब्बा लेकर भागते ही लोगों ने दौड़ाकर दबोचा


गहमर। थानाक्षेत्र के सतरामगंज बाजार में सर्राफे की दुकान से दिनदहाड़े जेवर छीनकर भाग रहे बदमाश को दुकानदारों ने पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सेवराई गांव निवासी कमलेश वर्मा की सतरामगंज बाजार में सर्राफे की दुकान है। उनकी दुकान पर बुधवार को दिन में ही एक व्यक्ति सिर्फ 500 रूपए लेकर आया और उसने 14 हजार रूपए कीमत के अंदर सोने का लॉकेट खरीदने की बात कही। इसके पूर्व वो और दुकानों पर भी गया था। इसके बाद कमलेश ने लॉकेट दिखाया, उसी समय बदमाश ने जेवरों से भरा डिब्बा उठाया और भागने लगा। ये देखकर लोगों ने उसे दौड़ाया और उसे पकड़कर पीटकर पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि बिल्कुल इसी स्टाइल में 4 दिन पूर्व 19 अप्रैल को उसी बाजार निवासी रामजी वर्मा की दुकान से 50 हजार रूपए कीमत के जेवर लेकर बदमाश भाग गया था। उसके भी पूर्व देवल की एक दुकान से लाखों रूपए के जेवर गायब कर दिए थे। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।