दुल्लहपुर : तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों के उड़े परखच्चे, दंपति समेत बच्ची घायल


दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के हरिदासपुर खुर्द स्थित कोल्ड स्टोर चट्टी पर तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी बच्ची भी आंशिक रूप से घायल हो गई। मौके पर जुटी भीड़ ने उपचार के लिए सभी को अस्पताल भेजा, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। आजमगढ़ के चिरैयाकोट की तरफ से आ रही ऑटो ने दुल्लहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज होने के कारण टक्कर के बाद बाइक सवार दंपति व बच्ची छिटककर गिर पड़े। वहीं बाइक व ऑटो के दोनों के परखच्चे उड़ गए। घटना में बाइक सवार मरदह के कोडरी निवासी रवि, उनकी पत्नी प्रियंका व उनकी बच्ची घायल हो गए। वो दोनों बाइक से अपने आज़मगढ़ के शेरपुर स्थित रिश्तेदारी में पड़ी एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। वहीं ऑटो चालक भी घायल हो गया। उपचार के लिए सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां से दंपति को रेफर कर दिया गया।