सादात : पत्नी की नामजद तहरीर व नामजद आरोपी को पकड़ने के बावजूद अब तक पुलिस नहीं कर सकी वृद्ध के नृशंस हत्यारे को गिरफ्तार, चर्चाएं तेज


सादात। थानाक्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में घर के सामने सो रहे वृद्ध प्रेमप्रकाश राय की हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लग सका है। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की दबिश और अन्य कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कई जगह दबिश भी डाली है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका है। जबकि इस मामले में मृतक की पत्नी ने अपने पड़ोसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था तो पुलिस ने उसे उसी दिन हिरासत में ले लिया था लेकिन अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं। वैसे तो पुलिस एक पड़ोसी से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है। बता दें कि पति की मौत के बाद मृतक की पत्नी प्रतिमा राय ने अपने पड़ोसी शैलेन्द्र राय पीयूष पर हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। घटना के वक्त मृतक के तीनों पुत्र चंदन, चंचल और आशु मुंबई में थे और अब वो सभी घर आ गए हैं। इस बाबत एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की तफ्तीश जारी है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।