सादात : डढ़वल में जलने के 28 घंटों बाद भी नहीं बदला जा सका ट्रांसफार्मर, लोगों का हुआ बुरा हाल





सादात। सादात उपकेंद्र से संबद्ध क्षेत्र के डढ़वल में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक दिन पूर्व ही जल गया था। लेकिन अब तक वहां नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका। जिसके चलते इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का जहां गर्मी से बुरा हाल है, वहीं लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। गांव में लगे ट्रांसफार्मर जले हुए करीब 28 घंटे हो चुके हैं। लेकिन अब तक नहीं बदला गया है। जबकि शासन का निर्देश है कि जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदल दिया जाए। लोगों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं की ‘सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा’, पाकिस्तान व तुर्की की अर्थी निकालकर चप्पलों से पीटा व कर दिया दफन
जखनियां : कोतवाल ने अभियान चलाकर बिना हेलमेट व बिना कागज वाले 13 बाइकों का काटा चालान, बेखौफ दिखे चालक >>