करंडा : धरम्मरपुर पुल पर फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर का रास्ता रोककर 3 बदमाशों ने फाइटर से चालक को किया लहूलुहान, हालत गंभीर





करंडा। थानाक्षेत्र के धरम्मरपुर पुल के पास दबंगों ने ट्रैक्टर रोककर दिनदहाड़े ट्रैक्टर चालक को गालियां देते हुए लोहे के हथियार से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद जाते हुए उसका मोबाइल तोड़ा और फरार हो गए। वहीं उसके भाई को भी पीटने की बात सामने आई है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। दीनापुर के चतरपुरा निवासी गोलू यादव पुत्र रामायण यादव रविवार की दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर से जमानियां जा रहा था। अभी वो धरम्मरपुर पुल पर था कि तभी बाइक सवार 3 बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन बदमाशों ने गालियां देते हुए विरोध करने पर लोहे के फाइटर से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। जिसके बाद गोलू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश जाते हुए उसका मोबाइल तोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसके भाई गोविंद यादव को भी बदमाशों ने पीटकर घायल किया है। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : पत्नी की नामजद तहरीर व नामजद आरोपी को पकड़ने के बावजूद अब तक पुलिस नहीं कर सकी वृद्ध के नृशंस हत्यारे को गिरफ्तार, चर्चाएं तेज
दुल्लहपुर : तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों के उड़े परखच्चे, दंपति समेत बच्ची घायल >>