गाजीपुर : हिट एंड रन के केस में मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा, घायलों को 50 हजार की मदद - सीडीओ


गाजीपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जहां मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि हिट एंड रन के केस में आम जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। कहा कि इसके लिए मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार व पुलिस विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन की जानकारी देने की आवश्यकता है। कहा कि आज के समय में हिट एंड रन के मामलों में मौत होने पर 2 लाख रूपये व गम्भीर चोट के मामले में 50 हजार रूपये की सहायता सरकार द्वारा दी जा रही है। कहा कि इसके लिए विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में सड़क सुरक्षा के बाबत जागरूक किये जाने के लिये नियमित भ्रमण कर अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाने के लिये आम लोगों को जागरूक किये जाने के लिये निर्देश दिये गये हैं। बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति गोल्डेन ऑवर में घायल व्यक्ति को चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचायेगा तो पुलिस द्वारा उसे अनावश्यक परेशान नही किया जायेगा, बल्कि इस कार्य के लिये उसे पुरस्कृत भी किये जाने का प्रावधान है। हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिये निर्देश दिया कि वो अपने वाहनों को चिह्नित स्थानों पर ही पार्क करें, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने, मोबाईल का प्रयोग न करने, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति पर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने व नशे की हालत मे वाहन न चलाएं। कहा कि इन निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को कड़ी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया है। बताया कि हाईवे पर अवैध कट बन्द करने के निर्देश जा चुके हैं और यदि किसी के द्वारा इन अवैध कटों को पुनः प्रयोग करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बताया कि पूरे जिले में वर्तमान में कुल 17 ब्लैक स्पॉट हैं और इन सभी ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाने के लिये एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये है। बताया कि गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़नपुरा लघु सेतु के चौड़ीकरण के लिए भी एनएचएआई को निर्देश दिये गये हैं। बैठक में एनएचएआई ने बताया कि चौड़ीकरण का आगणन भेजा गया है व ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे सितम्बर माह तक चालू हो जायेगा। जिससे बलिया एवं मांझीघाट जाने के लिये नया एक्सप्रेस वे जनपद को मिल जायेगा। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा को निर्धारित रूट के अनुसार भी चलाये जाने के निर्देश दिये गये व इनके स्टैण्ड के लिये जगह चिन्हित कर व्यवस्था किये जाने भी निर्देश दिये गये हैं। शहर मे वाहनों की पार्किंग के लिये टाउन हाल एवं रेलवे स्टेशन पर पिंक बूथ के पीछे पार्किंग बनाये जाने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, अधिशासी अभियंता, बीएल गौतम, संतोष कुमार, जेपी यादव, पुनीत कुमार, डीआईओएस भाष्कर मिश्रा, यातायात निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, सहायक अभियंता विजय पाल सिंह आदि रहे। संचालन सहायक अभियन्ता अनुराग यादव ने किया।