नंदगंज : उचक्कों ने बदला ट्रेंड, अब युवतियां बैंकों में कर रही उचक्कागिरी, नंदगंज के एसबीआई में कुछ ही सेकेंड में पार कर दिया 50 हजार


नंदगंज। पुलिस बैंकों में लगातार गश्त करती है और बिना काम के बैंकों में घूम रहे संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ भी करती है लेकिन पुलिस की ये कार्यवाही आमतौर पर संदिग्ध पुरूषों पर होती है और इसी का फायदा अब उचक्के उठाने लगे हैं। उचक्कों ने उचक्कागिरी का तरीका बदलते हुए इसमें महिलाओं व युवतियों को इस काम में लगा दिया है। जिससे ये महिला उचक्के आसानी से पुलिस की पकड़ में नहीं आते। ऐसा ही वाकया नंदगंज के स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार की अपराह्न साढ़े 3 बजे हो गया। बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी अनिल बरनवाल दोपहर तक अपनी दुकानदारी के बाद दुकान से संबंधित लेनदेन के लिए बैंक पहुंचे। वहां उन्हांने अपने खाते से साढ़े 3 लाख रूपए निकाले और रूपए लेकर दुकान के लिए निकलने लगे। इस बीच बैंक में पहले से ही दो युवतियां व एक महिला मौजूद थीं। जैसे ही अनिल रूपए लेकर निकलने लगे, उनमें से एक युवती उनके आगे चली और दूसरी उनके पीछे चली। अनिल ने आरोप लगाया कि आगे वाली युवती जान-बूझकर कुछ ही सेकेंड के लिए मुख्य गेट पर रूक गई। उसी समय पीछे मौजूद युवती ने नजर बचाकर बेहद चालाकी से व्यापारी के बैग से 500 रूपए का एक बंडल निकाला और वहां से चंपत हो गईं। इस बीच व्यापारी को कुछ समझ में आया तो उन्होंने अपने बैग के रूपए गिने तो रूपए कम निकले। जिसके बाद उन्होंने पहले बाहर उन महिला उचक्कों को ढूंढा और न मिलने पर अंदर बैंक में आकर सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को सूचित किया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि उचक्कों ने किस तरह से कुछ ही सेकेंडों में 50 हजार रूपए उड़ा दिए। घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।