सिधौना : गौरी में मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी ने मामूली बात से आहत होकर फंदे से लटककर दे दी जान, मचा कोहराम


सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के गौरी गांव में मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी ने अपनी शादी की चौथी वर्षगांठ के 5 दिनों पूर्व किसी बात से आहत होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बाद में मौके पर तहसील प्रशासन भी पहुंचा। हालांकि मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने अब तक किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। गौरी निवासी राजीव गोस्वामी मर्चेंट नेवी में काम करते हैं। जिसके चलते वो विभिन्न देशों में रहते हैं। उनकी शादी 24 मई 2021 को जौनपुर के सिरकोनी निवासिनी 27 वर्षीय स्नेहा गोस्वामी के साथ हुई थी। जिसके बाद उन्हें 2 संतान भी हुई। पति के दूसरे देशों में होने के चलते स्नेहा बीते साल मुंबई गई थी और वहीं रहती थी। राजीव द्वारा छुट्टी लेकर घर आने के चलते वो इसी साल अप्रैल में वापस आई थी और तभी से घर पर थी। इस बीच बीते 5 मई को राजीव को वापस ड्यूटी पर जाना था लेकिन 24 मई को अपनी शादी की चौथी वर्षगांठ को वो बेहद भव्य तरीके से मनाना चाहते थे, इसलिए अपनी छुट्टी बढ़वाकर रूक गए। पूरा परिवार वर्षगांठ के भव्य आयोजन में लगा हुआ था। इस बीच किसी बात को लेकर राजीव ने स्नेहा से कुछ कहा तो स्नेहा नाराज हो गई। इसके बाद स्नेहा के माता पिता मायके से दो दिनों पूर्व यहां आए और स्नेहा को समझाया तो मामला खत्म हो गया। इस बीच सोमवार को गांव में मंदिर में परिवार द्वारा पूजा कराई जा रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए सभी लोग गए थे। स्नेहा घर पर अकेली थी और उसने दरवाजा अंदर से बंद कर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोपहर 12 बजे जब परिजन घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद ग्राम प्रधान नरसिंह गोस्वामी, पंकज सिंह आदि ने दरवाजे को तुड़वाया तो अंदर स्नेहा की लाश फंदे से लटक रही थी। ये देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं स्नेहा के मायके से भी लोग रोते बिलखते हुए पहुंचे। हालांकि उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। जरा से आक्रोश में उसके द्वारा उठाए गए इस तरह के कदम को सभी लोग कोस रहे थे। मृतका अपने पीछे पति व 2 मासूम बच्चों समेत पूरा परिवार छोड़ गई है।