विकास भवन के सामने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का चाबुक, सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने वालों को दी सख़्त चेतावनी


गाजीपुर। नगर के विकास भवन के ठीक सामने बेशकीमती सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को आखिरकार जिला प्रशासन ने हटवाने में कामयाबी हासिल कर ली। वहां से अवैध कब्जा हटवाने के साथ ही वहां पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया। बता दें कि छावनी लाइन क्षेत्र में बंजर खाते की ये जमीन मौके के हिसाब से बेशकीमती है। जिसके चलते उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। इसके बाद वहां से अवैध कब्जा हटवाने के लिए राजस्व विभाग ने पहले जमीन का सीमांकन कर उसे चिह्नित किया। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर वहां से अवैध कब्जा हटवाते हुए वहां सरकारी बोर्ड लगवा दिया गया। चेतावनी दिया कि अगर अब दोबारा इस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया तो कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज