जखनियां : कांग्रेस की हुई बैठक, न्याय पंचायत स्तर पर पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का दिया निर्देश





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर पर कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कहा कि जखनियां ब्लाक में 12 न्याय पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किए जाएं। साथ ही सभी पंचायत में एक ग्राम पंचायत अध्यक्ष के अलावा हर बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी चयन करते हुए बूथ कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया। जिला महासचिव बृजेश गौतम ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए समय-समय पर मॉनीटरिंग भी की जाएगी। इसके बाद बढ़ती महंगाई पर आक्रोश जताते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़कर संख्या बल बढ़ाने की आवश्यकता है। इस मौके पर देवनारायण सिंह, चंद्रभान सिंह, अरुण लाल, सर्वानंद चौबे, अमित पांडे, मोती राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर में 200 मॉडल सत्र स्थल तैयार करने की कारगर पहल, डीएचसी के समिति की बैठक में सीएमओ ने दिया निर्देश
गाजीपुर : पुलिस लाइन में अंडर ट्रेनिंग कांस्टेबलों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे एसपी, दिया सख्त निर्देश >>