करंडा : पूर्व अधिकारी के निलंबन के बाद नवागत एडीओ पंचायत ने लिया चार्ज, फर्जीवाड़े को लेकर दी सख्त चेतावनी





करंडा। स्थानीय ब्लॉक में बतौर एडीओ पंचायत जयप्रकाश पांडेय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बीते दिनों जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के चलते पूर्व एडीओ पंचायत को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद जयप्रकाश पांडेय ने कार्यभार ग्रहण किया है। कार्यभार लेने के बाद उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग में दिखावा नहीं बल्कि सिर्फ काम चलेगा। सख्ती से कहा कि जो सफाई कर्मचारी के स्थान पर डमी सफाईकर्मी काम कर रहे हैं और सांठगांठ से वेतन उठा रहे हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू होगी। कहा कि अब हाजिरी रजिस्टर से लेकर फील्ड तक की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। अगर किसी पंचायत में एक भी सफाईकर्मी ड्यूटी से गायब मिला या किसी दूसरे के जरिए काम करवाते हुए पाया गया तो सख्ती कार्रवाई होनी तय है। कहा कि जांच के लिए मैं खुद क्षेत्र में जाउंगा। कहा कि अब कागज़ों पर खेल नहीं हो सकेगा। जो काम करेगा, वही यहां टिकेगा। वहीं नवागत अधिकारी के तेवर देखकर ये लग रहा है कि ये आने वाले दिनों में पंचायतों की फाइलों की जांच भी शुरू करा सकते हैं। जिसमें किस गांव में कौन सफाईकर्मी है, कितने दिन काम किया और कहां फर्जी हाजिरी लगी, सब कुछ खंगाले जाने की संभावना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मचा कोहराम, दंपति में आए दिन होते थे झगड़े
भीमापार : सादात बीआरसी पर हुई प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक, स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का बीईओ ने दिया निर्देश >>