मुहम्मदाबाद : मुकदमों से लंबे समय से फरार 4 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, हुए गिरफ्तार





मुहम्मदाबाद। स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से मुकदमे में फरार चल रहे 4 आरोपियों को कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कल्याणपुर निवासी रामवचन पुत्र स्व. कान्ता राम व गिरजा राम पुत्र स्व. पूजन राम और नवापुरा निवासी गुप्तेश्वर पुत्र स्व. मुक्तिराम व गणेश पुत्र दीना के खिलाफ मुकदमे थे। जिसमें सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने उन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। जिसके बाद एसआई हरिश्चंद्र सिंह ने टीम बनाकर आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : उचक्कों ने बदला ट्रेंड, अब युवतियां बैंकों में कर रही उचक्कागिरी, नंदगंज के एसबीआई में कुछ ही सेकेंड में पार कर दिया 50 हजार
गोरखपुर में 200 मॉडल सत्र स्थल तैयार करने की कारगर पहल, डीएचसी के समिति की बैठक में सीएमओ ने दिया निर्देश >>