दुल्लहपुर : 11 हजार वोल्ट के तार पर फ्यूज का काम कर रहे निजी लाइनमैन की करंट से मौत, पिता ने विभाग पर आरोप लगा दी तहरीर





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के ददरा में हाईटेंशन तार में आपूर्ति बहाल होने से निजी लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर दी है। गांव निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र विश्वकर्मा निजी लाइनमैन थे और दुल्लहपुर के उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैनों के साथ काम करते थे। इस बीच वो सोमवार को 11 हजार वोल्टेज के तार पर फ्यूज का काम कर रहे थे। उसी समय तार में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन आपूर्ति बहाल हो गया। जिससे उसकी जद में आकर एक झटके में उनकी मौत हो गई। लोगों ने फौरन उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पीएम को भेजा। वहीं मृतक के पिता श्रीराम विश्वकर्मा ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दुल्लहपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी इंद्रावती सहित 3 बच्चे छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विकास भवन के सामने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का चाबुक, सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने वालों को दी सख़्त चेतावनी
सिधौना : गौरी में मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी ने मामूली बात से आहत होकर फंदे से लटककर दे दी जान, मचा कोहराम >>