गाजीपुर : पुरातन छात्रा से राज्यसभा सांसद बनकर पीजी कॉलेज में आईं संगीता बलवंत, 33वें रोवर-रेंजर समागम का किया शुभारंभ


गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में दो दिवसीय 33वें जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ यहां की पुरातन छात्रा व राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बतौर मुख्य अतिथि किया। सभी ने उन्हें स्काउट गाइड का स्कार्फ पहनाया और अतिथि ने झंडा फहराया। इसके बाद रोवर्स-रेंजर्स ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। इसके पश्चात संबोधित किया। कहा कि मेरा इस कॉलेज से गहरा नाता रहा है, क्योंकि मैं इसी कॉलेज की छात्रा रही हूं। कहा कि मैंने छात्रसंघ चुनाव में सक्रिय होकर अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत भी यहीं से की और यहां से आज देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा तक पहुंची हूं। कहा कि ये कॉलेज मेरे लिए सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि मेरे राजनैतिक जीवन की नींव है। रोवर्स रेंजर्स जैसे आयोजन युवाओं को नेतृत्व और सामाजिक योगदान के लिए तैयार करते हैं। कहा कि मुझे यहाँ के छात्रों पर गर्व है। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने रोवर्स-रेंजर्स समागम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये आयोजन न केवल युवाओं के कौशल को निखारता है, बल्कि उनमें एकता और समर्पण की भावना भी जागृत करता है। इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे गुणों का विकास करना है। इस दौरान समागम में विभिन्न गतिविधियों के रूप में खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रशिक्षण सत्रों का भी आयोजन किया गया। अध्यक्षता यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह ने की।