भांवरकोल : रास्ता भूलने से कबीरपुर आ गया कोल्डड्रिंक लादकर बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, लूटने को मची होड़



भांवरकोल। थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कबीरपुर काली माता मंदिर के पास कोल्डड्रिंक लादकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर लबे रोड पलट गया। जिसके बाद हर तरफ उसकी पेटियां बिखर गईं। जिसके बाद उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि मौके पर जुटे अन्य लोगों ने भीड़ को खदेड़ा और चालक व खलासी को निकालकर पुलिस को सूचना दी। सुल्तानपुर से एक ट्रक कोल्डड्रिंक की सैकड़ों पेटियां लादकर बिहार के पूर्णिया जा रहा था। अभी वो काली माता मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी वो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे ही पलट गया। घटना के बाद उसमें लदी हजारों पेटी कोल्डड्रिंक सड़क पर बिखर गई। ये देख लोग उसे लूटने के लिए जुट गए। बहुत से लोग कोल्डड्रिंक लूटकर फरार हो गए। हालांकि मौके पर जुटे अन्य लोगों ने लूट रहे लोगों को खदेड़ा और पुलिस को सूचित कर घायल चालक व खलासी को बाहर निकाला। चालक ने अपना नाम विक्रम यादव व खलासी ने अवधेश यादव बताया। बताया कि वो बिहार जा रहे थे लेकिन रास्ता भूल जाने से इधर आ गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।