दुल्लहपुर : गोवंशों को बचाने में चली गई गृहणी की जान, टीन शेड में उतर रहे करंट से हो गई दर्दनाक मौत





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के जफरपुर स्थित हनौता मौजा में शुक्रवार की सुबह घरेलू काम करने के दौरान करंट लग जाने से गृहणी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासिनी 55 वर्षीय मीरा देवी पत्नी मन्नू प्रजापति शुक्रवार की सुबह घर का काम कर रही थी। इस बीच उनके घर के बाहर टीन शेड में गोवंशों को बांधा गया था लेकिन टीन शेड पर से गुजरे केबिल के कटे होने से टीनशेड सहित उसके चारों पोल में करंट उतर रहा था। जिससे उसमें बंधी गायें छू जाने से छटपटा व चिल्ला रही थीं। ये देखकर पड़ोस का एक युवक डंडा लेकर ये देखने गया कि कहीं किसी सांप ने तो किसी गाय को नहीं काट लिया है। उसके पीछे से मीरा भी गई और वहां खड़ी होकर उसने टीन शेड के लोहे के पोल को पकड़ लिया और उसमें उतर रहे करंट से चिपक गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने रोते बिलखते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका 2 पुत्र व 2 पुत्री छोड़ गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : अज्ञात कारणों से युवक ने घर में ही फंदे पर लटककर दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, मोबाइल खोलेगा राज
गाजीपुर : योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा ने जिले भर में चलाया स्वच्छता अभियान, सुबह सफाई कर बटोरा कूड़ा >>