बहरियाबाद : पूर्व एमएलसी के पिता संत रामधारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सपा विधायक से लगायत नेता प्रतिपक्ष, रोपे गए पौधे



सादात/बहरियाबाद। क्षेत्र के रुकुनपुर में पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव के पिता संत रामधारी यादव के समाधि स्थल पर 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जहां पूरे दिन सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। एमएलसी व नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने मौके पर जाकर कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं लालगंज विधायक बेचई सरोज, अतरौलिया विधायक संग्राम यादव, मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सरदार सेना के अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल, मेंहनगर विधायक पूजा सरोज, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव मारकंडेय यादव आदि ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव के पिता रामधारी यादव एक संत, साधक, तपस्वी और कर्मयोगी थे। उनके प्रेरणा स्थल पर आकर एक सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। उनका आशीर्वाद हम सभी को पूर्व में बराबर मिलता रहा। इसके बाद उन्होंने प्रेरणा स्थल के लिए अपनी जमीन देने वाले ग्रामीणों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद परिसर में सभी विधायकों ने पीपल व आम के पौधे रोपे। इस दौरान पूरे दिन लोकगीत गायक चंदू लाल यादव, प्रमोद जोगया, प्रमोद यादव आदि की टीम ने भजन के साथ उनके जीवन पर गीत गाए। इस मौके पर पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, रामधारी यादव, विजय बहादुर यादव, वंशराज यादव, डा. नेसार अंसारी, अब्दुल वाजिद अंसारी, लालजी राम, सिकंदर कन्नौजिया, यशपाल यादव, ओमकार यादव, जवाहर यादव, कन्हैया यादव, छेदी राजभर, लालचंद, शैलेन्द्र यादव, उपेन्द्र कुशवाहा आदि रहे। आभार पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव ने ज्ञापित किया।