उड़ान-एक पहल फाउंडेशन द्वारा विपुल जैन को मिला अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड, मुख्यमंत्री समेत देश विदेश के लोग रहे मौजूद





नई दिल्ली। नई दिल्ली के सिविल लाईन्स स्थित शाह आडिटोरियम में उड़ान एक पहल फाउंडेशन द्वारा शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में इंटरनेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड-2025 से इंटरनेशनल ह्यूमन राईट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डॉ टीएम ओंकार द्वारा पुरस्कृत किया गया। आयोजक फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक मित्तल ने बताया कि ये अवार्ड ऐसे लोगों को प्रदान किया गया है, जिन्होंने अपने कार्यों से मानवता को विश्वभर में गौरवान्वित किया है। बताया कि विपुल जैन को पूर्व में भी इंटरनेशनल और नेशनल स्तर की अनेकों संस्थाओं और प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। दीपक मित्तल ने बताया कि विपुल जैन निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को इंसाफ दिलाने और समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है और साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल है। विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा नरेन्द्र जैन, पिता सुदर्शन जैन, माता रेनु जैन, गुरूजनों सहित उन सभी समस्त शुभचिंतकों व सहयोगियों को दिया, जिन्होंने उनको नेक कार्यो को करने के लिए जागरूक किया और जरूरतमंदो की सहायता करने के लिए तन-मन-धन से हर कदम पर उनका साथ दिया। विपुल जैन ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि में वे सभी महान लोग बराबर के साझेदार है, जिनके सहयोग, आर्शीवाद और प्रार्थनाओं से वर्ष 2023-2024 में मुझे नवजीवन प्राप्त हुआ है। समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पूर्व मेजर जनरल डॉ जीडी बख्शी, यादवेन्द्र सिंह सिंधू सहित देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कारगिल युद्ध में योगदान देने वाले भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट हुए सेवानिवृत्त, आगमन पर किया गया भव्य स्वागत
शादियाबाद : अज्ञात कारणों से युवक ने घर में ही फंदे पर लटककर दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, मोबाइल खोलेगा राज >>