देवकली : नाबालिग बाइक सवार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अधेड़ को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, गए जेल



देवकली। बीते 2 फरवरी को घर में ही फंदा लगाकर अपनी जान देने वाले ऑटो चालक की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने चकेरी मंदिर के पास से आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ा और लेकर थाने आए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रामनगीना राम पुत्र खुट्टूल राम व विक्की कुमार पुत्र रामनगीना राम निवासी मांझा बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 2 फरवरी को मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र आशीष गुप्ता ने विवेक कुमार, रामनगीना राम, विक्की कुमार व बिट्टू कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि इनके द्वारा उकसाने पर ही पिता ने आत्महत्या की थी। उसने बताया कि उसके पिता गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। इस दौरान 30 जनवरी को बाजार से सामान लेकर लौटने के दौरान तेज रफ्तार में बाइक चला रहे नाबालिग ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी और खुद घायल हो गया था। उस मामले में घायल के पिता रामनगीना राम सहित विक्की कुमार, बिट्टू कुमार आदि द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए रूपए की मांग की जा रही थी और न देने पर उन्हें मारने की धमकी दी जा रही थी। बताया कि बाइक सवार उक्त नाबालिग ने न तो हेलमेट लगाया था और न ही उसके पास कागज आदि थे। इधर काफी ज्यादा प्रताड़ित किए जाने के बाद पिता ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब बहन कमरे में गई तो उसने लटकती हुई लाश देखी। इस मामले में मृतक के पुत्र आशीष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी। हालांकि अब जाकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।