सैदपुर : डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ मेधा सम्मान, अव्वल बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड से किया गया सम्मानित



सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को सत्र 2024-25 का परीक्षाफल तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां स्कूल के मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने बताया कि एलकेजी में यश यादव प्रथम, अमन यादव द्वितीय व आयुषी कृष्णा तृतीय रहे। वहीं यूकेजी में आस्था यादव, पीयूष व श्रेया दुबे क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एक में तन्मय पांडेय और एकांश बरनवाल संयुक्त रूप से प्रथम, विवेक जायसवाल द्वितीय व प्रथम बरनवाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा दो में सृष्टि, अमायरा सिंह व अर्णव मोदनवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन में स्पृहा बरनवाल तथा पंछी चौबे संयुक्त रूप से प्रथम, अथर्व बरनवाल द्वितीय तथा शुभम यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा चार में अभय यादव, अवनीश कुमार सिंह, साक्षी चक्रवर्ती क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पांचवीं में साक्षी सिंह, स्मृति सिंह व श्रेयांश सिंह यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 6 में जाह्नवी सिंह प्रथम, पाखी बरनवाल द्वितीय व अमन कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा सात में स्तुति पाठक प्रथम, आराध्या यादव द्वितीय तथा कुमारी मुस्कान तृतीय, 8वीं में सिद्धार्थ यादव प्रथम, स्नेहा चौहान द्वितीय, अन्नू श्रीवास्तव तृतीय, 9वीं में हर्ष श्रीवास्तव प्रथम, सौम्या यादव द्वितीय व निहारिका और दिव्यांशु रोमन संयुक्त रूप से तृतीय रहे। 11वीं बायोलॉजी में आदित्य यादव प्रथम, निखिल निगम द्वितीय व विवेकानंद सोनकर तृतीय रहे। वहीं 11वीं कॉमर्स में अनन्या चौहान प्रथम, आदित्य नारायण सिंह द्वितीय तथा प्रिंसी मौर्य तृतीय रहे। इसके अलावा 11वीं गणित में अंकिता मौर्या प्रथम, शुभम यादव द्वितीय व उज्ज्वल बरनवाल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षाओं में रैंक हासिल करने वाले सभी मेधावियों को प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने प्रशस्ति पत्र व निदेशक प्रियंका बरनवाल ने शील्ड देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोऑर्डिनेटर किशन पांडेय, अनिमेष गुप्ता आदि ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही वर्ष भर आयोजित होने वाले एक्स्ट्रा को-करीकुलर एक्टिविटीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न ओलंपियॉड के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। स्कूल पहुंची अभिभावक श्वेता बरनवाल, नंदलाल यादव, गणेश पाठक, विशाल बरनवाल, संदीप जायसवाल, धीरज सिंह, अमित सिंह, रजत चौबे, रमेश कुमार आदि ने विद्यालय की व्यवस्थाओं व शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा की।


