गाजीपुर : लोहे के रॉड से पट्टीदारों ने की युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, बचाने आए उसके भाई पर भी जानलेवा हमला



गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के गोड़ा में बीती देररात में पुरानी दुश्मनी आखिरकार खूनी संघर्ष में बदल गई। जहां लोहे के रॉड से मारकर बदमाशों ने युवक की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि उसके भाई को लहूलुहान कर दिया। उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। गांव निवासी 27 वर्षीय सिधारी पुत्र दीनानाथ के परिवार व उसके पट्टीदार के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इस बीच गुरूवार की देररात में किसी बात पर फिर से विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद मनबढ़ व अपराधी किस्म के पट्टीदारों ने लोहे के रॉड से सिधारी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया उसे बचाने आए उसके भाई सिपाही को भी बुरी तरह से सिर पर मारा। जिसमें बेहद नृशंसता से पीटने के चलते जहां सिधारी की तत्काल मौत हो गई, वहीं उसका भाई बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने पट्टीदारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं बेहद नृशंसता से पीट-पीटकर की गई इस हत्या के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।