गाजीपुर : नवरात्रि व रामनवमी पर खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, कासिमाबाद व गाजीपुर में अभियान चलाकर जुटाए 9 नमूने





गाजीपुर। नवरात्रि व आगमी रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिले के एडीएम दिनेश कुमार व खाद्य सहायक आयुक्त आरसी पांडेय के निर्देश पर गुरूवार को जिले में खाद्य विभाग की टीम में अभियान चलाया और छापेमारी की कुल 9 नमूने जुटाकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इस दौरान जंगीपुर के अरशदपुर यादव मोड़ स्थित प्रदीप कुशवाहा के के. मार्ट से हरिकेशरी ब्रांड का सिंघाड़े का आटा व रॉयल रतन ब्रांड का साबूदाने का 1-1 नमूना, कासिमाबाद स्थित बिन्दु के देवलांस किराना स्टोर से किसमिस का 1, बरेसर स्थित सुदेश्वर सिंह के यहां से ईश्वरी ब्रांड के सेंधा नमक का 1, अलावलपुर स्थित विनय सिंह यादव के यहां से हरिकेशरी ब्रांड का सिंघाड़े के आटे का 1, रसड़ा रोड, कासिमाबाद स्थित सतीश जायसवाल के यहां से बर्फी का 1, हाजीपुर बरेसर स्थित इब्राहिम के यहां से किसमिस का 1, ददरीघाट स्थित अलगदीर ट्रेडर्स से इंदु रत्ना ब्रांड के कुट्टू आटे व रूचि फूड लाइन ब्रांड के साबूदाने का 1-1 नमूना जुटाया गया। नमूनों को जुटाने के बाद उन्हें सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन मिश्र व वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचन्द गुप्त सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव सिंह, वीरेन्द्र यादव, पंकज कन्नौजिया व अरविन्द प्रजापति रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : नाबालिग बाइक सवार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अधेड़ को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, गए जेल
गाजीपुर : कारगिल युद्ध में योगदान देने वाले भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट हुए सेवानिवृत्त, आगमन पर किया गया भव्य स्वागत >>