जखनियां : सड़कों के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण की मांग का एसडीएम को सौंपा पत्रक, शासन तक प्रस्ताव भिजवाने की मांग



जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास व जनकल्याण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रवीश गुप्ता से मिला और उन्हें जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक सौंपा। इस दौरान क्षेत्र के जखनियां-फद्दूपर मार्ग व रामसिंहपुर मोड़-सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग की। मांग किया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को इन मार्गों के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव व इस्टीमेट प्रदेश सरकार को भेजने के लिए निर्देशित किया जाए। कहा कि उक्त दोनों मार्ग जखनियां की क्षेत्रीय जनता के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व राजनैतिक लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर अध्यक्ष देवनारायण सिंह, सर्वानन्द चौबे, अश्विनी सिंह दीक्षित, अरुण श्रीवास्तव, अमित पांडेय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज