सादात : कौड़ा में जर्जर तार से निकली चिंगारी ने लील लिया खेत में खड़ी गेहूं की फसल, ग्रामीणों की चतुराई से बुझ सकी आग





सादात। थानाक्षेत्र के कौड़ा में खेत से गुजरे बिजली के जर्जर तार से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। आग देख शोर मचाते हुए पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख हो चुकी थी। गांव निवासी भोलानाथ यादव के खेत से बिजली के तार होकर गुजरे थे। इस बीच तार से चिंगारी खेत में गिरी और देखते ही देखते फसल धू-धूकर जलने लगी। आग देख ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े और फसल पीटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद कुछ दूरी पर फसल को जोत कर आग पर काबू पाया। इसके बावजूद करीब एक बीघा की फसल जलकर राख हो गयी। शुक्रवार की दोपहर तक आग पर काबू पाया जा सका था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : लोहे के रॉड से पट्टीदारों ने की युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, बचाने आए उसके भाई पर भी जानलेवा हमला
सिधौना : हरिद्वार के लिए निकले गायब युवक का शताब्दी न्यूज के चलते लगा सुराग, लोहे के चेन में बांधकर रखते थे बदमाश, परिजनों तक सकुशल पहुंचा वापस >>