जखनियां : गेहूं क्रय केंद्र पर साढ़े 15 कुंतल गेहूं लेकर पहुंचे प्रथम विक्रेता किसान का माल्यार्पण कर हुआ स्वागत, एसडीएम ने किया निरीक्षण





जखनियां। स्थानीय गेहूं क्रय केंद्र पर हो रही गेहूं खरीद प्रक्रिया का औचक निरीक्षण गुरूवार को उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया। इस दौरान केंद्र पर प्रथम विक्रेता किसान के रूप में पहुंचे किसान का माला पहनाकर किसान का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रथम विक्रेता किसान से केंद्र पर पहले दिन कुल 15.5 कुंतल गेहूं की खरीद की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि किसानों से गेहूं खरीद की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी ढंग से व शासन की मंशा के अनुरूप की जाएगी। कहा कि इस गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि कर्मचारी किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद करेंगे। कहा कि बिचौलियों को किसान गेहूं न बेचें, बल्कि सीधे गेहूं क्रय केंद्र पर ही आकर बिक्री करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : रास्ता भूलने से कबीरपुर आ गया कोल्डड्रिंक लादकर बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, लूटने को मची होड़
जखनियां : सड़कों के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण की मांग का एसडीएम को सौंपा पत्रक, शासन तक प्रस्ताव भिजवाने की मांग >>