सैदपुर : बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में मनेगा ‘संगम-2025’, सीबीएसई के संयुक्त सचिव होंगे मुख्य अतिथि





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना के 12 साल पूर्ण होने पर आगामी 6 अप्रैल को वार्षिकोत्सव ‘संगम-2025’ का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी रविवार की शाम 4 बजे से वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीबीएसई नई दिल्ली के संयुक्त सचिव विजय सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि सीबीएसएई प्रयागराज के क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार कपिल होंगे। बताया कि वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही स्कूल के मेधावियों का सम्मान किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा के स्थापना दिवस पर 4 से 14 अप्रैल तक होंगे कार्यक्रम, बैठक में तैयार की गई रणनीति
करंडा : मैनपुर-गोशंदेपुर मार्ग पर दुष्कर्म का विरोध करने पर बाइक से साथ गए दोनों परिचित बदमाशों ने ही काटी थी महिला की गर्दन, दोनों गिरफ्तार >>