शादियाबाद : गर्भवती का ऑपरेशन कर जान लेने के आरोपी निजी अस्पताल संचालक दंपति सहित चिकित्सक व सहायक गिरफ्तार





शादियाबाद। थानाक्षेत्र के कस्बा कोईरी में बिना मानक के अवैध रूप से निजी अस्पताल को संचालित करने वाले अस्पताल संचालकों, फर्जी चिकित्सक व उसके सहयोगी को पुलिस ने गर्भवती का अवैध रूप से ऑपरेशन करने के बाद मौत के मामले में जेल भेज दिया है। एक साथ 4 गिरफ्तारी के बाद फर्जी रूप से चलने वाले अस्पतालों व संचालकों में हड़कंप मच गया है। धर्मेंद्र कुमार यादव व उसकी पत्नी मनीषा यादव गांव में एमडी अस्पताल के नाम से बिना मानक के फर्जी तौर पर अस्पताल चलाते थे, जहां चिकित्सकों द्वारा बेखौफ होकर ऑपरेशन तक कर दिया जाता था। इस दौरान बीते वर्ष 10 सितंबर को अस्पताल में गुरैनी निवासिनी गर्भवती कंचन भारती को ऑपरेशन के लिए लाया गया। जहां बिना मानक के चिकित्सक के रूप में अजय यादव ने कंचन का ऑपरेशन कर दिया। लेकिन अधिक खून बह जाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो अस्पताल संचालक धर्मेंद्र यादव ने अपने सहयोगी गोलू यादव को कहा कि इसे जल्दी से गाड़ी से वाराणसी ले जाओ। जिसके बाद वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही कंचन की मौत हो गई। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और अस्पताल के लोग अस्पताल बंद कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर धर्मेंद्र यादव व उसकी पत्नी मनीषा यादव सहित फर्जी चिकित्सक अजय यादव व उसके सहयोगी गोलू यादव को दुर्गा चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र साहू, कां. विकास कुमार, नितेश कुमार, अरविंद कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई मां दुर्गा प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा, शुक्रवार को होगा वृहद भंडारा
सैदपुर : लंबी बीमारी के बाद भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक का निधन, शोक >>