गाजीपुर : जेल के अंदर से मोबाइल पर धमकी देने के आरोप के बाद डीएम व एसपी ने किया जिला जेल का सघन निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश





गाजीपुर। बीते दिनों जिला जेल से फोन कर शातिर ठग द्वारा वादियों के धमकाने का मामला सामने आने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सभी बैरकों का बारी-बारी बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कारागार चिकित्सालय, महिला व पुरूष बैरक, रसोई घर सहित पंजिकाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद कारागार में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के एंगल व उनके संचालन के व्यवस्था की जांच की। वहां से उन्होंने कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से पूछताछ करते हुए उनकी बीमारियों के संबंध में पूछा और उनके खान-पान का रोस्टर जाना। इसके बाद परिसर में साफ-सफाई की जानकारी ली। वहां से उन्होंने कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने बैरकों में बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी की तारीख की भी जांच की। जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा में मोबाइल व अन्य उपकरणों का प्रवेश न होने पाए। इस मौके पर मौके पर एडीएम आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाल ने की शांति समिति की बैठक, दिया निर्देश
नोनहरा : पोते संग दवा लेकर आ रही दादी को टोटो ने मारी टक्कर, फिर उन्हीं पर पलटा, दबने से मौत के बाद मचा कोहराम >>