मरदह : डायल 112 पीआरवी ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 3 युवक घायल, 2 रेफर





मरदह। थानाक्षेत्र के मरदह में बीती रात तेज रफ्तार डायल 112 की पीआरवी ने मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक ही बाइक पर सवार 3 युवक घायल हो गए। वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद घायल युवकों ने आरोप लगाया कि हम अपनी साइड में खड़े थे, इस बीच पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जंगीपुर के मेहरलीपुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र मोतीचंद, विनीत कुमार पुत्र कन्हैया गोंड व राजा कन्नौजिया पुत्र हृदय नारायण पड़ीता गांव में तिलक समारोह से होकर एक ही बाइक पर बैठकर वापस आ रहे थे। इस बीच मरदह में हाईवे पर पहुंचने के पहले ही डायल 112 पीआरवी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे बाइक व पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद तीनों को सीएचसी भेजा गया। जहां दो युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : चौथे मंजिल के छत की ढलाई कर रहा मजदूर सीधे गिरा नीचे, मौत के बाद मचा कोहराम
गाजीपुर : होली से ईद तक के त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए डीएम व एसपी ने केंद्रीय शांति समिति की ली बैठक, लिया निर्देश >>