गाजीपुर : अकुशल श्रमिक की मौत के मामले में एक्सईएन पर गिरी गाज, विभाग के एमडी ने की कार्यवाही


गाजीपुर। प्रदेश के ऊर्जामंत्री एके शर्मा द्वारा कार्यवाही का भरोसा देने के बाद आखिरकार संविदाकर्मी देवेंद्र राय की मौत के मामले में जिम्मेदार अधिशासी अभियंता आशीष वर्मा पर भी गाज गिर ही गई। उनका स्थानांतरण गैरजनपद कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि अकुशल श्रमिक देवेंद्र राय मुन्ना को दो दिनों पूर्व नियमों को ताक पर रखकर जेई व एसएसओ ने शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा दिया। इसके बाद आपूर्ति को भी बहाल कर दिया। जिससे करंट से न सिर्फ उनकी मौत हो गई, बल्कि उसी पोल के तार पर उनकी लाश हवा में करीब 5 घंटे तक लटकी रही। इस मामले का संज्ञान लेकर ऊर्जामंत्री ने एसएसओ को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया। वहीं जेई व एसडीओ को सस्पेंड करते हुए एक्सईएन के खिलाफ भी कार्यवाही की बात कही थी। उनके आदेश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी अरविंद नायक ने एक्सईएन को जौनपुर के बदलापुर स्थानांतरित कर दिया गया है।