सादात : होली व रमजान के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हुई शांति समिति की बैठक, सड़क संग इंटरनेट पर भी रखी जा रही निगरानी





सादात। होली और रमजान के दौरान शांतिपूर्ण आयोजनों के लिए मंगलवार को थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नवागत थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने क्षेत्र के धर्मगुरु, मौलवी, पुरोहित, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सभी से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। कहा कि होली रंगों का त्योहार है, इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त करने का आश्वासन दिया। कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कहा कि होली और रमजान भाईचारे और सद्भाव के पर्व है। कहा कि हर नागरिक सुरक्षित और निर्भय होकर त्योहार मना सके, यह पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि सड़क के साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जिला जज ने मुंसफी में सिविल बार की कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, कहा - ‘अधिवक्ताओं के हाथ में है लोकतंत्र की रक्षा’
सादात : कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में लगा 7 दिवसीय एनएसएस शिविर, स्वयंसेवकों ने बस्ती में सफाई कर किया जागरूक >>