दुल्लहपुर : जलालाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जर्जर हो चुका है पोल



दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित पंचायत भवन के पास बिजली विभाग की लापरवाही से कभी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसके बाद गांव निवासी भाजपा नेता ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत कर गुहार लगाई है। पंचायत भवन के पास लगा हुआ बिजली का पोल बेहद जर्जर हो चुका है। उक्त पोल जर्जर होकर कभी भी गिरकर गंभीर हादसे को अंजाम दे सकता है। ये पोल नीचे से जर्जर होकर खोखला हो सकता है। ऐसे में लोग उधर से गुजरने से भी कतराते हैं। इस मामले को लेकर गांव निवासी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिला महामंत्री मुनिजी वर्मा ने इसकी शिकायत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक पहुंचाया। इस मामले में सकारात्मक आश्वासन मिला है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज