मरदह : फैक्टरी में काम के दौरान पाइप के नीचे दबकर युवक की मौत, शव आने के बाद परिजनों में कोहराम





मरदह। थानक्षेत्र के चौबेपुर तरछा गांव निवासी युवक की उड़ीसा में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसका शव गुरूवार को आया। गांव निवासी योगेश राजभर उड़ीसा स्थित फैक्टरी में काम करता था। दो दिनों पूर्व वो फैक्टरी में रात में काम कर रहा था। इस बीच पाइप के नीचे दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गुरूवार को उसका शव घर आया, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक दो पुत्र व एक पुत्री समेत पत्नी चंदा राजभर को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह मंचन के दौरान स्टेज हुआ धराशायी, युवक का पैर टूटा, आधा दर्जन लोग घायल
सैदपुर : चौमुखनाथ धाम पर महिला की चेन काटती हुई रंगे हाथ धराई महिला, आंखों के सामने ही अपनी बहन को चेन देकर भगाया >>