सैदपुर : महाकुंभ के अंतिम दौर में कई गुना बढ़ी तीर्थयात्रियों की भीड़, सिग्नल न मिलने से औड़िहार में कई ट्रेनों 3 से 4 घंटे तक रूकीं





सैदपुर। बीते दिनों महाकुंभ के आयोजन की अंतिम तारीख बढ़ाने जाने को लेकर फैली अफवाह पर सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बाद जैसे-जैसे आयोजन खत्म होने की अंतिम तारीख पास आती जा रही है, सड़कों व ट्रेनों में तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसी के चलते महाकुंभ शुरू होने के बाद से पहली बार औड़िहार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सिग्नल न मिलने के चलते कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को घंटों तक खड़ी कर दिया गया, जिससे यात्रियों का बुरा हाल हो गया। इसके चलते दुबई जा रहे एक यात्री ने रेलवे से लगायत रेलमंत्री तक को ट्वीट कर दिया कि उसे वाराणसी से आज फ्लाइट है, अगर ट्रेन नहीं चली तो उसकी शारजाह की फ्लाइट छूट जाएगी। बुधवार को औड़िहार में कई ट्रेनें आकर रूकीं। इस दौरान रक्सौल से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल सुबह 8 बजे ही प्लेटफॉर्म पर आ गई थी लेकिन भारी रेल ट्रैफिक के चलते उसे आगे जाने के लिए हरा सिग्नल नहीं मिल सका, जिससे वो ट्रेन करीब 4 घंटे की देर से दोपहर 12 बजे आगे रवाना हो सकी। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री गर्मी आदि से बिलबिला गए थे। यही हाल अन्य ट्रेनों का भी रहा। दोपहर 12 बजे औड़िहार जंक्शन पर आकर रूकी सद्भावना एक्सप्रेस सिग्नल न मिलने से वहीं रूकी रही और सवा 3 घंटे बाद बुधवार की अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर आगे रवाना हो सकी। औड़िहार में ही आकर रूकी सारनाथ एक्सप्रेस व कृषक एक्सप्रेस ट्रेनें भी करीब 2 से ढाई घंटे तक वहीं रूकी रहीं और इसके बाद आगे रवाना हो सकीं। करीब ढाई घंटे तक की देरी तक रूकी कृषक एक्सप्रेस में एक यात्री सवार था। उसे आज देरशाम 7 बजे वाराणसी स्थित एयरपोर्ट से शारजाह के लिए फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन कृषक के ढाई घंटे रूकने के दौरान वो फ्लाइट छूटने के डर से परेशान हो गया तो उसने सीधे रेलमंत्री से लगायत रेलवे तक को ट्वीट किया कि ट्रेन को आगे रवाना किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : जमीन के विवाद में हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ माह से था फरार
मरदह : फोरलेन पर दो बाइकों की तेज भिड़ंत में युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर >>