सैदपुर : पूरे जिले में सीबीएसई का नंबर वन परीक्षा केंद्र बना बासूपुर का वेद इंटरनेशनल स्कूल, यहां सर्वाधिक बच्चों का बना है परीक्षा केंद्र





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में पूरे गाजीपुर का सीबीएसई का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बना है। जहां पूरे क्षेत्र के कुल 8 स्कूलों के बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूरे जिले में परीक्षार्थियों की संख्या यहां पर सर्वाधिक है। इस केंद्र के साथ ही एक प्रकार से वेद इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई ने पूरे जिले में सर्वाधिक विश्वसनीय परीक्षा केंद्र के रूप में स्वीकृति दी है। शनिवार से सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं। जहां 8 स्कूलों के बच्चों ने पहले दिन अंग्रेजी विषय की सकुशल परीक्षा दी। केंद्र व्यवस्थापिका व प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि वेद इंटरनेशनल स्कूल पूरे जिले में सर्वाधिक परीक्षार्थियों वाला परीक्षा केंद्र बन गया है। बताया कि शनिवार को हुई परीक्षा में यहां पंजीकृत कुल 751 छात्रों में से 745 छात्रों ने परीक्षा दी और सिर्फ 6 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान उक्त परीक्षा को सफलतापूर्वक, सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से आयोजित करने के लिए अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का भाजपा पर खतरनाक आरोप, कहा - ‘सीएम नीतीश कुमार को मारने में लगी है बीजेपी, चुनाव होते ही मार देगी’
गाजीपुर : नेपाली तीर्थयात्रियों संग फिर हुआ बड़ा हादसा, मीरनपुर में भरी हुई बस सड़क पर पलटी, 1 की मौत, कई घायल >>