सैदपुर : करमपुर में चल रही 28वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में खेले गए 3 क्वार्टर फाइनल, सैफई ने गाजीपुर को 4-0 से रौंदा





सैदपुर। क्षेत्र के करमपुर स्थित मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में चल रही 28वीं अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह ठाकुर तेजबहादुर सिंह स्मारक ईनामी पुरुष हाकी प्रतियोगिता में बुधवार को तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें करमपुर बी ने डीएचए मऊ, स्पोर्टस कालेज सैफई ने डीएचए गाजीपुर, अश्विन अकादमी मैसूर ने बीएचयू वाराणसी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार की शाम खेले गए क्वार्टर फाइनल में करमपुर ए ने झांसी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला करमपुर ए बनाम स्पोर्टस कालेज सैफई एवं करमपुर बी बनाम अश्विन हाकी अकादमी मैसूर के बीच खेला गया। पहले क्वार्टर फाइनल में करमपुर बी ने डीएचए मऊ को 7-2 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। करमपुर बी की तरफ से 6वें मिनट में गोविंद, 10 एवं 30वें में रितेश, 19 एवं 58वें में साहन, 48वें में धर्मेंद्र एवं 56वें मिनट में रवि ने गोल किया। मऊ की तरफ से खेल के तीसरे एवं 21वें मिनट में सौरभ ने गोल किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एकतरफा रहा। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने डीएचए गाजीपुर को 4-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सैफई की तरफ से तीसरे मिनट में नितिन, 20 एवं 42वें में प्रदीप एवं 43वें मिनट में शिवम ने गोल किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में अश्विन हॉकी अकादमी मैसूर ने बीएचयू वाराणसी को 2-1 से हराया। मैसूर की तरफ से शोएब ने 20वें एवं तनिष्क ने 54वें मिनट में गोल किया, बीएचयू की तरफ से इकलौता गोल प्रतीक तिवारी ने खेल के 58वें मिनट में किया। संचालक अनिकेत सिंह ने बताया कि पहला सेमीफाइनल 12 बजे एवं दूसरा दो बजे से शुरू होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजविरोधी ‘एटीट्यूड ब्वॉय’ को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
सादात : रविदास प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान आपस में भिड़े 2 पक्ष, रविदास प्रतिमा टूटी, 1 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज >>