देवकली : महुलियाँ के प्राथमिक स्कूल में स्कूल टाइम में ड्रेस पहने बच्चे बीन रहे थे पत्ते, पेड़ों में दे रहे पानी, वीडियो वायरल
![](uploadedPhoto/29605.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
देवकली। ब्लॉक के महुलियाँ स्थित प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर द्वारा स्कूल टाइम में स्कूली बच्चों से कहीं पत्ते उठवाए जा रहे हैं तो कहीं पेड़ में पानी डलवाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं कई अभिभावकों में भी रोष का माहौल है। उक्त वीडियो को स्कूल के बाहर से ही रिकॉर्ड किया गया है। पहले वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ बच्चे व बच्चियां स्कूली ड्रेस पहनकर स्कूल परिसर में ही स्कूल टाइम में पत्ते बीनकर सफाई कर रही हैं। वहीं एक दूसरे वीडियो में बच्चे बाल्टी में पानी भरकर ला रहे हैं और पेड़ की जड़ में डाल रहे हैं। ये दोनों कार्य स्कूल टाइम में ही करवाया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में हेडमास्टर अवधेश यादव के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं या सफाई करने और पेड़ों में पानी डालने। गुरुवार की दोपहर 12 बजे इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय से पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
![](uploadedPhoto/29605_1.jpg)