जमानियां : बरूईन की बेटी ने रोशन किया जिले का नाम, अमेरिका के नामी विश्वविद्यालय में मिला एआई में प्रवेश





जमानियां। क्षेत्र के बरुईन निवासिनी बेटी को अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में एआई की मास्टर डिग्री में प्रवेश मिला है। जिसके बाद जिले में हर्ष का माहौल है। गांव निवासिनी शताक्षी राठौर को दुनिया के प्रतिष्ठित अमेरिका के जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दो वर्षीय मास्टर डिग्री के पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला है। संदीप सिंह की बेटी शताक्षी शुरू से ही बेहद मेधावी थीं। आज के समय में तेजी से विकसित हो रही तकनीकी की दुनिया को देखते हुए शताक्षी ने उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए अपनी मेधा का परिचय दिया और उनको अमेरिका के विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के कोर्स में दाखिला मिल गया है। इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : गांव के प्रधान का ऐसा रसूख कि अपहरण व दुष्कर्म के आरोप पर भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी मुकदमा, प्रधान की तेजाब फेंकने की धमकी के बाद किशोरी की मौत
कासिमाबाद : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हाईस्पीड स्कॉर्पियो का बर्स्ट हुआ टॉयर, डिवाइडर से टकराकर पलटी, 7 घायल, 3 की हालत नाजुक >>