सादात : पूर्व जिपं सदस्य व बिरहा गायक का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर





सादात। सादात क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रहे गदाईपुर निवासी बिरहा गायक श्यामदेव प्रजापति का बुधवार को असामयिक निधन हो गया। वो महज 55 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे, जिसके लिए उनका वाराणसी में इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना के बाद शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। उनके ज्येष्ठपुत्र मनीष ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान श्मशान घाट पर भारी भीड़ जुटी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खेत से लौट रहे वृद्ध को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर : सैदपुर-मरदह हाईवे निर्माण में बाधा, अधिक मुआवजे की मांग कर काश्तकारों ने मुआवजा लेने से किया इंकार, सीआरओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चौपाल लगा समझाया >>