जमानियां : बसुका पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, स्व. अंजनी राय को श्रद्धांजलि देकर योगी व मोदी पर साधा निशाना
जमानियां। बीते दिनों महाकुंभ में भगदड़ के दिन वहां ड्यूटीरत हृदयगति रूकने से यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक अंजनी राय के निधन के बाद उनके बसुका स्थित घर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। जहां उन्होंने एसआई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिजनों को ढाढस बंधाया और कहा कि सपा उनके साथ है। इसके बाद भाजपा व योगी सरकार पर हमला बोला। कहा कि अव्यवस्थित ढंग से महाकुंभ कराने के कारण स्व. राय की जान चली गई। कहा कि उनकी जान जाने का कारण प्रशासन व सरकार हार्ट अटैक बता रहा है, जबकि असली कारण कुछ और है। मांग किया कि उनकी मौत की वजह जानने के लिए मौत की सरकार निष्पक्ष जांच कराए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के आज महाकुंभ नहाने पर तंज कसा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान, महासचिव देवेंद्र सिंह, सचिव आनंद राय, जिलाध्यक्ष सुनील राम, संदीप विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, रविकांत राय, अभिताभ अनिल दुबे, पशुपतिनाथ राय, अरविंद किशोर राय, डॉ मार्कंडेय सिंह, अजय श्रीवास्तव आदि रहे।