सैदपुर : पिकप की टक्कर से 2 भाइयों की मौत व घायल महिला सादीभादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल में भर्ती, बची जान





सैदपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र से गुजर रहा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन महज एक माह के अंदर करीब दर्जनों हादसों व कम से कम 12 मौत का गवाह बन चुका है। नंदगंज में ही तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत के बाद घायल महिला व उसकी दुधमुंही बच्ची को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। जहां से आगे बढ़ने पर सादी भादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराकर फौरन उनकी जान बचा ली गयी। नेवादा पतरहीं निवासिनी साधना देवी पत्नी विपिन अपनी 2 साल की दुधमुंही बच्ची को लेकर अपने चचेरे भाइयों के साथ एक ही बाइक से अपने मायके रामपुर बन्तरा जा रही थी। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक टक्कर मारी और दोनों भाई पिकअप के नीच दब गए। वहीं साधना व उसकी मासूम बेटी छिटककर डिवाइडर पर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। साधना व उसकी बेटी को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों को लेकर चले लेकिन रास्ते में न्यू लीलावती अस्पताल में रुक गए। जहां डॉ राजीव ने टीम के साथ उनका उपचार किया। प्रबंधक नितेश यादव ने बताया कि महिला व उसकी बच्ची की हालत अब स्थिर है, समय से ले जाने के चलते उनकी जान बचाई जा सकी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : वाराणसी जोन की 12वीं अंतर्जनपदीय यूपी पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, एसपी ने काटा फीता
मोहम्मदाबाद : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खेत से लौट रहे वृद्ध को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>