सैदपुर पुलिस व आम जनता को मिली इंटरनेशनल सराहना, सड़क दुर्घटना में मानवता दिखाने पर विदेशी सैलानी ने जताया आभार





सैदपुर। आमतौर पर पुलिस व उसकी कार्यशैली पर तमाम आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा मौका आ जाता है, जब पुलिस की कार्यशैली से आम जनता को भी गर्व करने का मौका मिल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सैदपुर पुलिस व यहां की आम जनता की उम्दा कार्यशैली के चलते उसे विदेशी सराहना मिली है। जिससे न सिर्फ पुलिस का, बल्कि भारत की जनता का भी सम्मान बढ़ा है। बीते दिनों एकादशी स्नान करने के लिए महाकुंभ में जा रहे नेपाल के सैलानियों से भरी एक लग्जरी गाड़ी की नसीरपुर में किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गई थी। जिसमें सवार एक 4 साल की बच्ची समेत कुल 6 लोग घायल हो गए थे और उनमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद रात में ही सूचना पर कोतवाल योगेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को त्वरित रूप से सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से 3 को गंभीर हाल में वाराणसी रेफर किया गया। घायल होने के बाद से रेफर करने तक सैदपुर पुलिस विदेशी सैलानियों की सेवा में जुटी रही। जिसके बाद जब उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया और उनकी हालत में सुधार हुआ तो गुरूवार को उन सैलानियों में शामिल नेपाल के काठमांडू निवासी मुकुंद तिमिल्सना ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी कर सैदपुर पुलिस व वहां के लोगों की खूब सराहना की। कहा कि पुलिस का रवैया काफी ज्यादा सहयोगात्मक रहा। साथ ही वहां के लोगों ने जो मानव सेवा की, उसकी जितनी सराहना की जाए, वो कम है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 124 डी निर्माण में आपत्तियों का निस्तारण करने कठवा के पुल के पास पहुंचे सीआरओ व तहसीलदार, 15 काश्तकारों का किया समाधान
शादियाबाद : गांव के प्रधान का ऐसा रसूख कि अपहरण व दुष्कर्म के आरोप पर भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी मुकदमा, प्रधान की तेजाब फेंकने की धमकी के बाद किशोरी की मौत >>