गहमर : नाबालिग संग दुष्कर्म करके बिहार भागने की फिराक में बदमाश बॉर्डर से गिरफ्तार, गया जेल





गहमर। थानाक्षेत्र के बारा स्थित चेकपोस्ट से पुलिस ने बिहार भागने के प्रयास में पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दिनों थाने में नाबालिग संग दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें बिहार के बक्सर स्थित जगदीशपुर के भटौली गांव का निवासी सहेंद्र सिंह पुत्र अमीन सिंह आरोपी था। इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच वो बिहार भागने के प्रयास में था। तभी सूचना के आधार पर बारा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पाठक ने उसे धर दबोचा और उसे थाने लाया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नगर खेल कुंभ के तहत एबीवीपी ने कराई भाला फेंक व गोला फेंक प्रतियोगिताएं, 10 फरवरी को विजेता होंगे सम्मानित
गाजीपुर : सभी निकायों की डीएम ने ली बैठक, हाईवे किनारे कूड़ा गिराने वाले निकाय के अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई >>