सैदपुर : मणिपुर के पूर्व डीजीपी की धूमधाम से मनी पहली पुण्यतिथि, मैतेई व कुकी समुदाय का टकराव नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित





सैदपुर। इस धरती पर मृत्यु के बाद भी जीवित रहा जा सकता है और ऐसा सिर्फ उसकी संतान व उसके द्वारा किए गए कर्मों से ही संभव है। व्यक्ति के समाज में किये अच्छे कार्य उसे समाज में स्थापित करते हैं और उससे जुड़े लोगों को भी समाज में सम्मान मिलता है। उक्त बातें मंगलवार को क्षेत्र के एकावस पट्टी में मणिपुर के पूर्व पुलिस महानिदेशक आनन्द प्रकाश की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित शांति सभा में कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहीं। कहा कि स्व. आनन्द ने पुलिस सेवा में रहते हुए कानून व्यवस्था को स्थापित करने व सामाजिक समरसता बनाने में सराहनीय सहयोग किया था। उनके सराहनीय कार्य से उनके लोगों सहित गाज़ीपुर के इस गांव को भी सम्मान की नजर से देखा जाता है। डॉ. ईश्वर शरण ने कहा कि स्व. आनन्द के परिवार ने समाज के निर्बल वर्ग से होकर भी शिक्षा का महत्व समझा और शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवार और गांव को स्थापित किया। बता दें कि पुलिस की सामान्य नौकरी से स्व. आनन्द के पिता ने पुलिस उपाधीक्षक तक सेवा की। वहीं उनके पुत्र आनन्द प्रकाश पुलिस महानिदेशक व दूसरे पुत्र डॉ. सत्यप्रकाश वर्तमान में मुख्यचिकित्साधिकारी पद पर तैनात हैं। रूव. आनंद मणिपुर कैडर के आईपीएस थे और वहां के डीजीपी बने। उन्होंने नगा समुदाय के हथियार बन्द चरमपंथियों की आक्रमकता को नियंत्रित किया था। वहीं बीते दशक में मणिपुर में मैतेई एवं कुकी समुदाय के बीच हो रहे टकराव को भी नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके चलते वर्ष 2018 में उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एकावस पट्टी में हुए कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्था के भंते चन्डिमा थेरु के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं ने शांति पाठ किया। इसके बाद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डॉ. सुभाष गोयल, अमरनाथ, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर जनरल कमलेश प्रसाद, गणेश गुप्ता, मुकेश पाल, योगेंद्र यादव, विनय यादव, राधेश्याम चौरसिया आदि रहे। संचालन विजय प्रकाश ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत के बाद पत्रकारों में शोक का माहौल
गाजीपुर : यादगार समिति व सपा ने सरजू पांडेय पार्क में दिया धरना, कई घटनाओं में कार्यवाही के लिए राज्यपाल को भेजा पत्र >>